पतंजलि ने लॉन्च की कोरोनावायरस की आयुर्वेदिक दवा, 7 दिन के अंदर ठीक हुए 100% मरीज

0
1917
Coronavirus Patanjali Medicine
Coronavirus Patanjali Medicine

Coronavirus Patanjali Medicine: कोरोनावायरस का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से अच्छी खबरे सामने आ रही हैं। देश में हाल ही में फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने कोरोनावायरस की दवा पेश की है। इसी बीच अब योग गुरु बाबा रामदेव ने भी मंगलवार यानि आज कोरोनावायरस की आयुर्वेदिक दवा (Coronavirus Patanjali Medicine) “कोरोनिल” लॉन्च कर लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है।

ये भी पढ़ें – घर के अंदर भी तेजी से फैल सकता है कोरोनावायरस, रिसर्च में हुआ खुलासा

कोरोनिल के बारे में बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्होंने इस दवा का दो बार ट्रायल कर लिया है। इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल 100 लोगों पर किया जा चुका है। इसमें 3 दिनों के अंदर 100 में 69% मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव से निगेटिव हुए। वहीं, 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हो चुके हैं। 

https://twitter.com/PypAyurved/status/1275324398665269248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1275324398665269248&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps%253A%252F%252Ftwitter.com%252FPypAyurved%252Fstatus%252F1275324398665269248%26widget%3DTweet

This image has an empty alt attribute; its file name is 7faf1be2-bbb3-461b-a612-2d450ec9db8b.jpg

ये भी पढ़ें – वैज्ञानिकों को मिली बहुत बड़ी सफलता, मिली कोरोनावायरस से जान बचाने वाली दवा

बाबा रामदेव ने दवाई लॉन्च करने के मौके पर कहा, “पूरा देश और दुनिया जिस पल की प्रतीक्षा कर रहा था, आज हम ये घोषणा करता हैं कि कोरोना की दवा तैयार हो गई है। पूरी दुनिया एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के ऊपर ही काम कर रही है। प्रोफेसर बलबीर सिंह तोमर और हमारे आचार्य जी के संयुक्त प्रयास से कोरोना की दवा तैयार हुई है।”

आगे उन्होंने कहा, “क्लीनिकल केस स्टडी में हमने 280 रोगियों को शामिल किया और सभी की रिकवरी हुई। क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल भी हुआ। पतंजलि रिसर्च सेंटर परइ और निम्स ने ट्रायल किया। 95 रोगियों ने भाग लिया और 3 दिन के अंदर 69% रोगी रिकवर हो गए और 7 दिन के अंदर 100 परसेंट ठीक हुए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here