सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, बच्चों का स्ट्रेस कम करने के लिए माता-पिता करें इस तरह उनकी मदद

1
1843
CBSE Board Result 2020
CBSE Board Result 2020, CBSE Board Result, CBSE Board Exam Resut

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए हैं। सीबीएसई में 12वीं के करीब 12 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनका आज इंतजार खत्म हो गया है। अपने रिजल्ट को लेकर बच्चों के मन में डर बैठा होता है। बच्चों को अक्सर इस बात की चिंता सता रही होती है कि आखिर रिजल्ट कैसा आएगा, कम नंबर आए तो माता-पिता क्या कहें। इस तरह के भाव उनके मन में चलता रहता है। कुछ बच्चों का उनके समीकरण के हिसाब से रिजल्ट ( CBSE Board Result 2020) नहीं आ पाता। ऐसे में छात्र तनाव और कई बार डिप्रेशन के शिकार होने लगते हैं। इस स्थिति में पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वे उनके अंदर तनाव और डिप्रेशन को पहचानें और उसे खत्म करने की कोशिश करें। इस तरह आप रिजल्ट के बाद बच्चों के मानसिक तनाव (Mental Stress) को कर सकते हैं कम।

ये भी पढ़ें – रिजल्ट खराब होने पर बच्चों का ना बढ़ाएं मानसिक तनाव, इस तरह दें उन्हें इमोशनल सपोर्ट

प्रतिभा का पैमाना नहीं होता है रिजल्ट

हर माता-पिता को अपने बच्चे के कामयाबी की उम्मीद रहती है, लेकिन वह नाकामयाब या फिर औसत प्रदर्शन कर पाते हैं। इस स्थिति के लिए आप तैयार हो जाएं। बहुत से माता-प‍िता बच्चों के कम नंबर आने पर उनके साथ दुर्व्यहार करते हैं और उन्हें डांटते हैं। ऐसे में बच्चा और अधिक तनाव में आ सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा तनाव में ना आए, तो पहले से ही इस बात की तैयारी कर लें कि अगर र‍िजल्‍ट (CBSE Board Result 2020) अच्छा नहीं आता है, तो आगे उनके लिए आप क्या रास्ता चुनेंगे या फिर उनके सामने आगे कौन से रास्ते खुल सकते हैं। रिजल्ट को कभी भी अपने बच्चे की प्रतिभा और काबिलियत का आधार ना बनाएं।

ये भी पढ़ें – फिजिकल एक्टिविटी ना होने से बच्चों को हो सकती है गंभीर समस्याएं, लॉकडाउन में कराएं ये एक्सरसाइज

लॉकडाउन में रखना होगा विशेष ख्याल

इस बार की स्थिति पहले जैसी बिल्कुल भी नहीं है। आज की स्थिति में सामान्य लोग भी डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। अगर सामान्य स्थिति होती, तो बच्चे अपने तनाव को कम करने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास चले जाते। लॉकडाउन और कोरोनावायरस की इस स्थिति में रिजल्ट खराब होने पर आप बच्चों को मानसिक रूप से संभालने की कोशिश करें। उनके तनाव और स्ट्रेस को कम करने के लिए उनके पास रहें और उनके साथ दोस्त जैसा बर्ताव करें। उन्हें यकीन दिलाने की कोशिश करें कि सिर्फ रिजल्ट से (CBSE Board Result 2020) आप उनकी काबिलियत को नहीं आंकते हैं।

जीवन का हिस्सा है असफलता

आपके या फिर आपके बच्चे के हिसाब से रिजल्ट ना मिलने पर खुद और अपने बच्चों को समझाएं कि असफलता और सफलता जीवन का एक अहम हिस्सा हो सकता है। (12 CBSE Result 2020) रिजल्ट खराब होने पर कई बार माता-पिता खुद ही निराश हो जाते हैं, लेकिन आप इस बात को समझने की कोशिश करें कि आपके कहीं अधिक आपके बच्चे का मन कोमल है और ऐसे में वह कुछ गलत कदम उठा सकता है। उनके सामने कमजोर बनने की जगह आप अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्हें समझाने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें – रिजल्ट खराब होने पर बच्चों का ना बढ़ाएं मानसिक तनाव, इस तरह दें उन्हें इमोशनल सपोर्ट

बच्चे को दें इमोशनल सपोर्ट

बोर्ड का रिजल्ट खराब होने पर बच्चों को डांटे नहीं, बल्कि उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने की कोशिश करें। डांटकर आप बच्चे का परिणाम बदल नहीं सकते हैं। (12 CBSE Result 2020) ऐसे में बच्चे के प्रदर्शन के अनुसार, उन्हें कुछ सकारात्मक बातें समझाएं और इमोशनल तौर पर उन्हें सपोर्ट दें। इस तरह से आपका बच्चा किसी गलत दिशा में नहीं जाएगा।

दूसरे छात्रों का ना दें उदाहरण

अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को दूसरे छात्रों का उदाहरण देते हैं। ऐसे में आपका बच्चा डिप्रेश हो सकता है। इस स्थिति में कई बार आपके बच्चे या तो उग्र हो जाते हैं या फिर बेहद निराश हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें – पहली बार बने हैं पिता तो पत्नी का दें साथ, अपनाएं ये 5 पेरेंटिंग टिप्स

यहां कर सकते हैं आप अपना रिजल्ट चेक (CBSE Board Result 2020)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 12वीं के छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट www.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल से UMANG Mobile Platform और DigiResults से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि उमंग ऐप सभी एंड्रायड, आईओएस और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। वहीं. डिजिरिजस्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप उपलब्ध है।

कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Result 2020) ने अपने सभी छात्रों को डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स, जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट देता है। digilocker.gov.in से जाकर स्टूडेंट्स ले सकते हैं। डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर देगा।

1 COMMENT

  1. Gurveen Kaur, a student of humanities stream at Sacred Heart Convent School, Sarabha Nagar, Ludhiana scored 99.8% marks in Class 12 exam, the results for which were declared by the Central Board of Secondary Education (CBSE) on Monday.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here